सुग्रीव पथ : (राम मंदिर से हनुमंगढ़ी तक ) 11.81 करोड़ की लागत से सुग्रीव पथ का निर्माण किया जाएगा ।
अयोध्या मे बालक राम के दर्शन के आने वाले लाखो श्रद्धालुओ की भीड़ के चलते प्रशासन द्वारा आवागमन को सुलभ करने के लिए रामलला के मंदिर तक एक नया पथ बनाया जाने वाला है । इस हेतु 290 मीटर लंबा एक कॉरीडोर बनाया जाएगा । यह पथ सुग्रीव पथ के नाम से जाना जाएगा। इस मार्ग के चलते आने वाले समय मे भक्तो को रामलला के दर्शन और सुगमता से हो सकेंगे ।