देव बड़ला(देवांचल धाम)
पुरातात्विक धरोहर |
परिचय :
नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करने वाले है मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र मे स्थित एक ऐसे स्थान की जिसके बारे मे भारत व मध्य प्रदेश के बहुत से लोगो को जानकारी नहीं है,जबकि वह स्थान धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही खूबसूरत तथा पुरातात्विक धरोहरों से भरा हुआ है ।
जी हाँ दोस्तो हम बात कर रहे है देवांचल धाम देवबड़ला की, देवबड़ला एक मालवी भाषा का शब्द है जिसमे देव का अर्थ तो देव या भगवान है तथा बड़ला का अर्थ जंगल है, क्योंकि यह स्थान एक जंगल मे ही स्थित है, अर्थात एक तरह से यह पूरा क्षेत्र देवताओ की भूमि कहलाता है ।
यह स्थान मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा तहसील के एक गाँव ‘बिलपान’ से मात्र 1 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है ।
पुरातात्विक धरोहर |
क्यों जाए :
दोस्तो यदि धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो यहाँ भगवान शिव का एक मंदिर है जिसके बारे मे कहा जाता है कि, यह अत्यंत ही प्राचीन मंदिर है, साथ ही यहाँ तक भी कहा जाता है की माता पार्वती ने इस स्थान पर तपस्या की थी । इस प्रकार आस्था की दृष्टि से यह अत्यंत ही पावन स्थान है,एवं इसी के चलते हर वर्ष शिवरात्रि को यहा बड़े मेले का आयोजन किया जाता है,जिसमे अत्यधिक तादाद मे आसपास के ग्रामीण व शहरवासी मंदिर मे दर्शन करने व मेले का लुत्फ उठाने आते है।
इसी के साथ इस मंदिर के आसपास प्राचीन पुरातात्विक धरोहर जैसे प्राचीन मंदिर के अवशेष पत्थरो से बनी देवी देवताओ की मूर्तिया व अन्य कलाकृतिया भी बिखरी पड़ी है ,जो इस पुराने समय के दौरान रही इस स्थान की गौरव गाथा बयां करती है , तथा यदि आप एक पुरातत्व प्रेमी है तो यह स्थान आपको काफी आकर्षक लगेगा।
साथ ही दोस्तो यह स्थान मध्य प्रदेश की एक प्रसिद्ध नदी “नेवज” का उद्गम स्थल भी है जो वर्तमान मे मौजूद शिव मंदिर के भीतर ही एक कुंडनुमा रूप मे है ।
उक्त विशेषताओ के अलावा यदि आप सिर्फ आउटिंग करना या पिकनिक मनाना चाहते है तो यह स्थान अति-उत्तम है।
नेवज नदी का उद्गम स्थल |
कैसे पहुँचे :
रोड मार्ग द्वारा इस स्थान पर पहुँचने का सबसे सरल रास्ता देवास-भोपाल कॉरिडॉर(स्टेट हाइवे-18) है,जो मेहतवाड़ा नाम के गाँव से आपको बिलपान गाँव ले जाता है, तथा बिलपान से यह स्थान अत्यधिक नजदीक है।
साथ ही इस स्थान पर पहुँचने के लिए निकटतम रेल्वे स्टेशन देवास ( Dewas) है, जो यहा से लगभग 50 किलोमीटर है
वायु मार्ग द्वारा आने के लिए निकटतम एयरपोर्ट “देवी अहिल्या होल्कर एयरपोर्ट इंदौर” है जो यहा से लगभग 73 किलोमीटर है तथा राज्य की राजधानी भोपाल का “राजा भोग एयरपोर्ट भोपाल” से भी यहा पहुँचा जा सकता है जो यहा से लगभग 98 किलोमीटर है।
Very beautiful and historical place I am visiting this place.